महाराज ने जनपद पौड़ी को दी 7 करोड़ 13 लाख के विकास कार्यों की सौगात
भू-कटावरोधी योजना, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों और पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी गढ़वाल को 7 करोड़ 13 लाख 13 हजार के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जल निगम और जल संस्थान की आपसी मिस अन्डरस्टेडिंग की वजह से पेयजल की आपूर्ति और गुणवत्ता में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को प्रतिदिन मानक अनुरूप 55 लीटर प्रति व्यक्ति 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए नये स्त्रोतों के जीर्णाद्वार और उनकी टैपिंग करने की जरूरत है। काबीना मंत्री ने कहा कि सभी विभाग इस बात का ध्यान रखें कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अच्छी हो, कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा हो और स्थानीय लोगों की उसमें अधिककाधिक भागीदारी हो।
सतपाल महाराज ने विकास भवन सभागार पौड़ी में सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण और सुरक्षात्मक कार्यों एवं पंचायतीराज विभाग के पंचायत भवन निर्माण से संबंधित सात करोड़ 13 लाख 13 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्थानीय जलवायु और धरातल के अनुरूप नये एक्सपैरिमेंट करते रहें। पहले प्रत्येक क्षेत्र में पायटल प्रोजेक्ट के तौर पर अलग तरह की चिजों को ट्राई करे, जिसमें सफलता मिलती है उसे बड़े स्तर पर उत्पादित करें और स्थानीय उत्पादों की ब्राण्डिंग कर मार्केट उपलब्ध करवायें। पंचायत और ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम पंचायतों को उनको 29 विषयों को हस्तांतरित करने की कार्यवाही तेजी से कर रहे हैं। उन्होंने पंचायतों को विभिन्न विषयों के हस्तांतरण की कार्यवाही को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के समन्वय से पूरा करने को कहा। उन्होंने पर्यटन, कृषि और बागवानी को पहाड़ की रीढ़ बताते हुए कहा कि हमें शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है। होमस्टे में इस बात का ध्यान रखा जाय कि टौयलेट वेस्टर्न पैटर्न के अनुरूप बनें और उसमें स्प्रे-कागज रोल अनिवार्य रूप से हो ताकि पानी कम खर्च हो सके। उन्होंने भवन निर्माण करते समय स्थानीय डिजाइन व नक्काशी को बढ़ावा देने तथा इस पारंपरिक कला में महारत हासिल लोगों को चिन्हित करते हुए उनसे निर्माण कार्य करवाने की भी अपेक्षा की। इस मौके पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीन कुमार सैनी, पेयजल संजय सिंह सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी-कार्मिक व स्थानीय लोग उपस्थित थे।