जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चौबट्टाखाल के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर गुलदार के हमले में गंभीर घायल पोखड़ा के देवराड़ी गांव निवासी कंचन का हालचाल जाना। महाराज ने डॉक्टरों से बातचीत कर समुचित उपचार दिए जाने को भी कहा। महाराज ने विधानसभा चौबट्टाखाल में जंगली जानवरों के हमलों को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल से भी बातचीत की और लोगों की सुरक्षा के साथ ही घटनाओं का अध्ययन कर जरूरी कदम उठाने को कहा। कहा कि वन्य जीवों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत बनी है। वहीं ग्रामीण से भी अपील की है कि वह कहीं भी अकेले ना जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
बता दें कि बुधवार को गांव की महिलाओं के साथ घास काट रही देवराड़ी गांव निवासी कंचन को गुलदार ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के अनुरोध और महाराज के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने घायल महिला को एयर लिफ्ट कर एम्स पहुंचाया। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और भाजपा युवा नेता सुयश रावत ने ऋषिकेश एम्स पहुंचे और घायल कंचन देवी का हालचाल पूछा। इस दौरान महाराज ने डाक्टरों से बातचीत कर उनकी देखभाल और उचित इलाज करने को भी कहा।