महाराज ने आरोपी को गिरफ्तार करने के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट मामले में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से दूरभाष पर वार्ता कर अज्ञात हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
बता दें कि गत 21 अक्टूबर को एक छात्रा चौबट्टाखाल राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान नौगांवखाल-लटबौ गांव के समीप एक युवक ने छात्रा को खींचकर सड़क से नीचे झाड़ियों में ले गया था, जहां उसने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास था। छात्रा के विरोध करने पर युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया था। जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। छात्रा का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार किया गया। क्षेत्रीय विधायक एवं काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने घटना की गंभीरता को समझते हुए इस पूरे प्रकरण को रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने के साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी को दूरभाष पर छात्रा से छेड़छाड़ व जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले अज्ञात हमलावर को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। वहीं आदमी पार्टी के नेता दिगमोहन सिंह नेगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। छात्रा कोटद्वार बेस अस्पताल से उपचार कराने के बाद घर पहुंच गई है। दिगमोहन नेगी ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस घटना का संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।