जाति छोड़कर हिंदुत्व के लिए आना होगा आगे : महाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वामी राज राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि आज कई नेता हमें जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं। लेकिन, हमें जाति छोड़कर हिंदुत्व के हित में आगे आना होगा। कहा कि सनातन को मिटाने के लाख प्रयास किए गए। लेकिन, कोई भी हमारे धर्म का बाल भी बांका नहीं कर पाया।
श्री सिद्धबली वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ राज राजेश्वरानंद महाराज, ललितानंद महाराज, सांसद तीरथ सिंह रावत, महंत दिलीप रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। महाराज राज राजेश्वरानंद महाराज ने दुनिया में सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सनातन समाज को तोड़ता नहीं बल्कि जोड़ता है। जो लोग राम मंदिर के विवादित ढांचे को तोड़ने की बात कह रहे हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हमने वहां कुछ तोड़ा नहीं है। बल्कि हमारे मंदिर का ढांच पुराना हो गया था। जिसे नया बनाने के लिए हमने उस ढांचे को गिराया। कहा कि बिना भाग्य भगवान की कृपा नहीं होती। इसलिए हमें अपने उज्जवल भग्य के लिए सत्कर्म करना चाहिए। कहा कि आक्रांताओं ने हमारे मंदिरों को नष्ट कर दिया था। लेकिन, वह हमारे धर्म का बाल भी बांका नहीं कर पाते। कहा कि आज नेता देश को जातियों के नाम पर बांट रहे हैं। हमें जाति पर न जाते हुए हिंदुत्व की बात करनी चाहिए। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी, संरक्षक अनिल कंसल, महासचिव उमेश त्रिपाठी, सुमन कोटनाला, विवेक अग्रवाल, प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।
समिति ने गब्बर सिंह को किया सम्मानित
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे बिशनपुर निवासी गब्बर सिंह नेगी को श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से सम्मानित किया गया। राज राजेश्वरानंद महाराज, ललितानंद महाराज व महंत दिलीप रावत ने गब्बर सिंह को बाबा श्री सिद्धबली की प्रतिमा दी।
बाबा के दर्शन को उमड़ी भीड़
महोत्सव के दौरान मंदिर में श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन को श्रद्धलुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। श्रद्धलुओं ने घंटो खड़े रहकर बाबा के दर्शन किए। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धलुओं ने बाबा सिद्धबली से अपने परिवार व देश के लिए सुख-शांति की कामना की।