महाराण प्रताप स्टेडियम देहरादून ने जीता फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित हॉकी का फाइनल मुकाबला महाराण प्रताप राजकीय स्टेडियम देहरादून के नाम रहा। प्रतियोगिता में दस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया।
शशिधर भट्ट स्टेडियम में आयोजित सेमीफाइनल का पहला मुकाबला नैनीताल व पौड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें नैनीताल की टीम 1-0 से विजयी रही। दूसरे मैच में महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून ने जिला देहरादून को 1-0 से हराया। तृतीय मुकाबला में देहरादून ने जिला पौड़ी को 4-1 से हराया। इसके उपरांत फाइनल मुकाबला महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून व नैनीताल के मध्य से खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम 5-1 से विजयी रही। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने फाइनल विजेता टीम को ट्राफी भेंट की। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम इंचार्ज संदीप डुकलान, मोहित रावत, अमित कटारिया, नीरज रावत, गोविंद लटवाल, सौरभ पटवाल, कुसुम पटवाल आदि मौजूद रहे।