पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर नेपाल पहुंचा महाराष्ट्र का युवक
पिथौरागढ़। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर महाराष्ट्र का एक युवक लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित कर रहा है। महाराष्ट्र के रोहन अग्रवाल गुरुवार को नेपाल पहुंचा। अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों की औसतन आयु घट रही है। यह पूरे विश्व के लिए चिंतनीय विषय है। कहा कि यदि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को अभी से संघर्ष करना होगा।