महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना, फिर सामने आए 60 हजार से अधिक नए केस, 349 की मौत
मुंबई, एजेंसी। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। हर दिन देशभर में वायरस के रिकर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच बीते कई दिनों से कोरोना का गढ़ बन चुके महाराष्ट्र में गुरूवार को 60 हजार से भी अधिक मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 61,695 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 53,335 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस से 349 लोगों की मौत भी हो गई है।
इसके साथ ही अब राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 36,39,855 तक पहुंच गया है। वहीं वायरस से मरने वालों की कुल संख्या अब 59,153 हो गई है। इसके अलावा राज्य में मौजूद एक्टिव मरीजों की बात करें, तो फिलहाल यह संख्या 6,20,060 हो गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये थे, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतकों संख्या बढ़ कर 58,804 तक पहुंच गई थी। इससे पहले महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
वहीं, मुंबई की बात की जए तो यहां बीते 24 घंटे में 8,217 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि 49 मरीजों की इस वायरस से मौत हो गई है। इसके अलावी कुल 10,097 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं, शहर में फिलहाल वायरस के कुल 85,494 सक्रिय मामले मौजूद हैं।
बता दें कि कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी थी। ये प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक लागू रहेंगे।