बिग ब्रेकिंग

महाराष्ट्र में कोरोना के 47827 नए मामले, सीएम उद्घव ठाकरे ने लकडाउन लगाने के दिए संकेत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मुंबई,एजेंसी। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 47827 नए मामले सामने आए और 202 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामले 29,04,076 हैं। इस बीच, सीएम उद्घव ठाकरे ने कहा कि यदि कोरोना की वर्तमान स्थिति बनी रहती है तो मैं लकडाउन लगाने से इनकार नहीं कर सकता। उनके मुताबिक, लोग सहमे हुए हैं। आने वाले दिनों में हम रोजाना 2़5 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का लक्ष्य रख रहे हैं। कोरोना की स्थिति बिगड़ने पर स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे की कमी हो सकती है। टीकाकरण के बाद भी कुछ लोग संक्रमित हो रहे हैं, क्योंकि वे मास्क पहनना बंद कर देते हैं। कुछ दिनों में कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए सख्त प्रतिबंध जारी किए जाएंगे। अगर मामलों की संख्या बढ़ती रहती है तो अगले 15-20 दिनों में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी हो सकती है।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8832 नए मामले सामने आए हैं। 5,352 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामले 4,32,192 हैं। कुल 3,61,043 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 58,455 हैं। कोरोना से कुल 11,724 की मौत हो चुकी है। वहीं, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,108 नए मामले सामने आए हैं। 3,214 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामले 2,33,776 हैं। कुल 1,87,751 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 40,807 हैं। कोरोना से 5,281 की जान गई है। मुंबई, पुणे और नागपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण पुणे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुणे में होटल, बार और धार्मिक स्थल एक सप्ताह तक बंद रहेंगे। इससे पहले वीरवार को प्रदेश में कोरोना के 43183 नए मामले सामने आए, 32,641 रिकवर हुए और 249 मौतें हुईं हैं। प्रदेश में कुल मामले 28,56,163 हैं। कुल 24,33,368 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 3,66,533 हैं। कोरोना से अब कर 54,898 की जान गई है। इसके अलावा भी प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!