जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा क्षेत्र में महर्षि बाल्मीकि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। झांकी में मौजूद भगवान राम, सीता, हनुमान, शिव व राधा-कृष्ण की झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकी को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
बाल्मीकि मंदिर से निकाली गई झांकी का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष शांति बिष्ट ने किया। वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि प्राचीन भारत के महान ऋषि, कवि और संस्कृत के आदि कवि माने जाते हैं। उन्होंने रामायण जैसे अमन ग्रंथ की रचना की, जिसमें भगवान श्री राम के जीवन, आदर्शों और मर्यादाओं का वर्णन है। बच्चों व युवाओं को ऋषि मुनियों व महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज के बेहतर निर्माण में दिए गए महर्षि बाल्मीकि के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके उपरांत झांकी धनीराम बाजार सहित अन्य क्षेत्रों से होते हुए वापस बाल्मीकि मंदिर में पहुंची। इस दौरान झांकी में मौजूद महर्षि बाल्मीकि, राम-सीता, राधा-कृष्ण व हनुमान की झांकी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। झांकी में युवा शक्ति प्रदर्शन करते हुए भी चल रहे थे। इस मौके पर सभाषद अतुल अग्रवाल, युवा संघ के अध्यक्ष अंकित कुमार, दीपक, रेनू सुंदरियाल, सुनीता देवी, अंशु जैन, योगेंद्र बिष्ट, पिपिन गुसाईं आदि मौजूद रहे।