महासंगठन ने मेधावियों को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान महासंगठन ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
नजीबाबाद रोड स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, विनय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। महिलाओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने शानदार डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन को महापुरूष बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनहित के अनेक कार्य किए। वक्ताओं ने कहा कि हमें महाराज अग्रसेन के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा का समग्र विकास करना सबका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दर्पण मित्तल व इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अमायरा सिंघल के अलावा 37 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन से जुड़े 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों व बेहतर कार्य करने वाले नगर इकाई के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर महासंगठन के अध्यक्ष रामप्रसाद जिंदल, महेंद्र अग्रवाल, संजय मित्तल, चेतन गोयल, उमेश अग्रवाल, दिनेश ऐरन, श्रीकृष्ण सिंघानिया, द्वारिका प्रसाद, श्याम सुंदर अग्रवाल, गोविंद राम गुप्ता, अशोक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *