जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। भारत की आजादी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और देश को एक नई पहचान देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नयार घाटी मे बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया गया।
सतपुली तहसील में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में झंडा रोहण कर सभी उपस्थित कर्मचारियों, एसडीआरएफ को मतदान करने और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई तहसील परिसर में गांधी और शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि हमें गांधी जी के आदर्शों पर चलना चाहिये और तहसील में आने वाले हर आंगतुक को कार्य समय पर करके देना चाहिए , साथ ही उन्हों शास्त्री जी के बारे में बताया कि वह हमारे देश के ऐंसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को एक जुट किया और बाहरी ताकतों से देश बचाया तथा देश को एक नई पहचान दिलाई ।