गांधी अध्ययन केंद्र बनाने को 40 लाख का बजट मिला
नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ताकुला गांव के गांधी मंदिर को गांधी अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस नए स्वरूप के लिए शासन की ओर से 40 लाख का बजट जारी कर दिया गया है। केंद्र में उत्कृष्ट पुस्तकालय समेत अभिलेखागार बनाने की भी योजना है। जहां महात्मा गांधी से जुड़ी स्मृतियों को संरक्षित कर रखा जाएगा। यह जानकारी जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने दी।
1929 में कुमाऊं दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नैनीताल के समीप ताकुला गांव में ठहरे थे। इस बीच उन्होंने यहां एक भवन का शिलान्यास भी किया। आजादी के बाद स्थानीय लोगों की ओर से संबंधित भवन को गांधी मंदिर नाम दे दिया गया। लेकिन, देखरेख के अभाव में भवन की स्थिति दयनीय हो गई। इस बीच भवन के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से पहल शुरू की गई। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया। एडीबी प्रोजेक्ट के तहत 2017 में भवन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भवन में कई कार्य किए गए। पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर को पर्यटन से जोड़ने के लिए जुलाई माह में गांधी अध्ययन केंद्र बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया। इस बीच 77.89 लाख की धनराशि का प्रोजेक्ट तैयार किया गया। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि शासन ने प्रस्ताव स्वीकृति कर पहले चरण में 40 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। अब जल्द ही गांधी मंदिर को गांधी अध्ययन केंद्र बनाने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। इससे पर्यटन में इजाफा होगा। कहा कि प्रोजेक्ट के तहत गांधी मंदिर के चारों ओर रिटेनिंग वॉल, पुस्तकालय निर्माण और अभिलेखागार स्थापित किया जाएगा।