उत्तराखंड

बास्केटबल में महात्मा गांधी ग्रीन हाउस ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। कनखल के सतीकुंड स्थित मूलचंद शास्त्री बाल विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय एथलेटिक मीट, बास्केटबल एवं खो-खो स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के फाइनल में बच्चों ने प्रतिभाग किया। हाउस अल्बर्ट आइंस्टीन, रविंद्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर के प्रतियोगियों ने दमखम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को टफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को हुई फाइनल प्रतियोगिता में बास्केटबल बालक वर्ग में प्रथम महात्मा गांधी ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस मार्टिन लूथर रनरप रहा। बालिका वर्ग में प्रथम ग्रीन हाउस महात्मा गांधी हाउस और रनर अप ब्लू हाउस मार्टिन लूथर रहा। खो-खो बालक वर्ग में प्रथम रेड हाउस अल्बर्ट आइंस्टीन एवं रनरअप ब्लू हाउस मार्टिन लूथर रहा। बालिका वर्ग प्रथम ब्लू हाउस मार्टिन लूथर और रनरअप रविंद्रनाथ टैगोर येलो हाउस रहा। एमएसीएस शिक्षण संस्थाओं की पैतृक संस्था ट्रस्ट के सचिव ड़ अशोक शास्त्री ने विजेता हाउस के खिलाड़ियों को ट्रफी प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चों के लिए पढ़ाई जरूरी है। उसी तरह उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी है। विद्यालय की प्रबंधक ड़ वीणा शास्त्री ने कहा कि प्रतियोगिताओं में इस तरह से बच्चों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रतिभाग किया। इससे आने वाले समय में खेलों को और बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने कहा कि स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता में बालिकाओं में किरण बिष्ट, आकांक्षा ध्यानी, बबीता बोहरा, आति राणा, नंदिनी सेमवाल ने प्रतिभाग किया। जबकि बालक वर्ग में आयुष कुमार, जयदीप, प्रेमभूषण, आशीर्वाद, प्रणव, भारत, शिव, लक्ष्य एवं अथर्व, इशांत सिंह, ष्णा, यश थपलियाल, निरंजन मिश्रा आदि ने प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। इस अवसर पर शिक्षकातु सिंह, इन्द्रेश कुमार गौड़, विनीत अग्रवाल, राखी राणा, शिवानी जोशी, शिवानी गौड़, शमिता तिवारी, रूचि गुप्ता, टीना शर्मा, राहुल कश्यप, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, प्रिया भारद्वाज, मोहित वर्मा, सीमा रानी, अलीशा कोचर, शीतल रावत, चरणजीत कौर, हनी गुप्ता, खुशबू गुप्ता, मनीषा आहूजा, ममता बोहरा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, धीरज धीमान, पूजा मिश्रा, सारिका गुप्ता, शालिनी राणा आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!