अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड महावतार नरसिम्हा इसी साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बाक्स आफिस पर उम्मीदें के मुताबिक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 324.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर दहाड़ लगाने आ गई है। आइए जानें आप यह फिल्म ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।
महावतार नरसिम्हा ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और काड़ भाषा में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर साझा किया और लिखा, नरसिम्हा की दौड़ से पूरी दुनिया कांप उठेगी। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित महावतार नरसिम्हा प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा के उत्थान पर आधारित है। इस फिल्म में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा और संकेत जयसवाल नजर आए थे।
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित महावतार नरसिम्हा प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा के उत्थान पर आधारित है। यह फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सात-भाग वाले महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। यह भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार के कारनामों और प्रह्लाद की कहानी का वर्णन करती है। फ्रैंचाइज की आगामी फिल्मों में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं।