महाविद्यालय परिसर में पेड़ पर लगी आग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार परिसर में स्थित पेड़ पर आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्व ने पेड़ पर आग लगाई है।
राजकीय महाविद्यालय परिसर में गुरूवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब परिसर में खड़े एक पेड़ पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगे। आनन-फानन में महाविद्यालय प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के मीडिया प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि गुरूवार दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली कि महाविद्यालय कोटद्वार में एक पेड़ पर आग लगी हुई है। सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की टीम महाविद्यालय पहुंची। टीम ने एमएफई से होजरील निकालकर पम्पिंग कर पेड़ में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया। उन्होंने बताया कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *