महाविद्यालय में विकास कार्य न होने से छात्र नाराज
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में छात्रसंघ के प्रयास से पूर्व जिलाधिकारी ने महाविद्यालय में 6 लाख रुपये विकास कार्य के लिए थे किंतु, आज तक महाविद्यालय का मुख्य मार्ग जस का तस है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट ने कहा कि आए दिन छात्र खराब मार्ग के कारण अपनी बाइक से गिरते रहते है एवं महाविद्यालय के पास पर्याप्त धन आने के बाद भी खर्च नहीं किया जा रहा है जो सोचनीय है। छात्रसंघ अध्यक्ष परमजीत रावत ने कहा कि इस मामले में जल्दी कार्यवाही नही की गई तो, छात्रसंघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसके लिए प्राचार्य को ज्ञापन दिया जा चुका है। ज्ञापन देने वालो में पूर्व अध्यक्ष आलोक नेगी, पूर्व सचिव प्रीतम गोस्वामी, नगर अध्यक्ष विपिन मेहता आदि शामिल थे।