महाविद्यालय में 29 जुलाई को आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आगामी 29 जुलाई को “सतत विकास के लिए पर्यावरण शिक्षा के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा हैं।
जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि महाविद्यालय में 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विदेशों के कई प्रख्यात वक्ता जैव विविधता और पर्यावरण संबंधी समस्याओं के वैश्विक समाधान के लिए विचार विर्मश करेगें। इसके अलावा छात्रों के सुधार के लिए ज्ञान, कौशल, जैव विविधता, सतत विकास और पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय और वैश्विक गतिविधियों के साथ-साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विषय पर विस्तार से चर्चा होगी। अंतरराष्ट्रीय वेबीनार संयोजक डॉ. स्मिता बडोला ने बताया कि वेबिनार के सफल समापन और फीडबैक फॉर्म जमा करने के बाद सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैव विविधता ही हमें बताती है कि जीवन कैसे बढ़ा और जैविक विकास कैसे हुआ। इसलिए किसी जगह पर जंतुओं और प्रजातियों की प्रचुर उपलब्धता पर्यावरण के लिए स्वस्थ संकेत हैं। इसी विषय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण हस्तियां इस वेबीनर में शिरकत करेंगी। आयोजन सचिव डॉ. स्वाति नेगी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों से शोध पत्र आमंत्रित किए गए है, जिनका प्रकाशन वेबीनार की सफलता के बाद आईएसबीएन वाली नंबर वाली किताब में किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि वेबीनार का लिंक रजिस्ट्रेशन के बाद वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन07: