महाविद्यालय मेें 20 सितम्बर तक ले प्रवेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल कोटद्वार में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि को 20 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 20 अगस्त तक प्रवेश ले सकते है। प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2020-21 के बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 सितम्बर कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ङ्मल्ल’्रल्ली.ॠस्रॠू‘ङ्म३६िं१.ङ्म१ पर लॉग इन करके पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण से पूर्व सभी अभ्यर्थीयों को प्रवेश निर्देशिका एवं प्रवेश संबंधी सभी नियमों का भली-भांति अध्ययन करना आवश्यक होगा।
कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण पंजीकरण से लेकर अनंतिम/अस्थाई प्रवेश तक समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित की जाएगी।