महावीर चक्र विजेता दीवान सिंह दानू शहादत दिवस पर किए गये याद
पिथौरागढ़। महावीर चक्र विजेता दिवान सिंह दानू को 76वें शहादत दिवस पर याद किया गया। पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक हरीश धामी ने जीआईसी बिर्थी में महावीर चक्र विजेता दानू के स्मारक का भी अनावरण किया। शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक धामी सहित सैनिक संगठनों के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्घांजलि दी । भारतीय सेना के चार कुमांउ रेजीमेंट के सैनिक रहे दीवान सिंह दानू ने 3नवंबर 1947 को पाक के साथ हुए संघर्ष में जम्मू कश्मीर के बडगाम हवाई अड्डे की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस दौरान विधायक धामी ने पूर्व सैनिक संगठन के प्रयासों की सराहना की। कहा कि महावीर चक्र विजेता शहीद दीवान सिंह जीआईसी में अब अमर सपूत की मूर्ति लग जाने से यहां छात्र छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान स्कूल बच्चों ने सांस्तिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाजपा नेता भगत बाछमी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पार्वती बाछमी, पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी, स्कूल के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश पापड़ा, कुणाल राठौर सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।