रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा महायज्ञ का आयोजन, देश भर के श्रद्धालु डाल सकेंगे आहुति
अयोध्या, एजेंसी। कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजेन्द्र सरस्वती ने अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का हो रहे निर्माण में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही महायज्ञ की घोषणा की है। कांची कामकोटि मठ के प्रबंधक वी. सुब्रहमण्य मणि ने आज यहां बताया कि कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजेन्द्र सरस्वती महाराज जी अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के हो रहे निर्माण में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही महायज्ञ करेंगे।
उन्होंने बताया कि चालीस दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत भव्य और दिव्य रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अर्थात् बाईस जनवरी को शंकराचार्य स्वयं करेंगे। इसमें देश भर के श्रद्धालु आहुति अर्पित करने के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक उन्नति, दिव्य भारत, आरोग्य विश्व गुरू की कामना से बाईस जनवरी से सात मार्च तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। अयोध्या में कांची मठ प्रमोद वन में स्थित आश्रम में महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।