चमोली : राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने चमोली जिले में विभिन्न जनहित कार्यों के लिए सांसद निधि के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के उपाध्यक्ष कृष्ण मणि थपलियाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद महेंद्र भट्ट ने जनापेक्षाओं का सम्मान करते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धनराशि मंजूर की है। स्वीकृत कार्यों में जोशीमठ के बड़ागांव स्थित हनुमान शिला तोक में टिन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, जोशीमठ के करछो गांव में आलू विपणन केंद्र निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की राशि दी। इसके अलावा नंदानगर के मटई के दोणा तोक में टिन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, नगर पालिका गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर में बारात घर निर्माण के लिए 3 लाख रुपये तथा अनसूया तोक में टिन शेड एवं फर्श निर्माण के लिए 5 लाख रुपये सांसद निधि से स्वीकृत किए गए हैं। (एजेंसी)