विधायक महेंद्र भट्ट ने बदरीनाथ में की पूजा-अर्चना
चमोली। बदरीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपने सहयोगियों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचकर नारायण के दर्शन कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की मनौतियां मांगी। विधायक भट्ट जोशीमठ से मोटर मार्ग से बदरीनाथ पहुंचे, रास्ते में उन्होंने बीआरओ एवं एनएच के अधिकारियों से बातचीत कर कहा कि सड़क बंद होने कि स्थिति में जल्द सड़क खोली जाए। इसके लिए सभी एजेंसियां तैयार रहें। कहा कि यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सड़क बंद होने से चारधाम यात्रा व्यवसाय से जुडे लोगों की आर्थिकी पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए सड़क बन्द होने पर जल्द खुले ऐसी कार्य योजनाएं बनाई जाए व सभी संभावित स्लाइडिंग जोन में आवश्यक मशीनें तैनात की जाए ।