खाद्य सर्तकता समिति के अध्यक्ष बने महेन्द्र राणा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति का गठन किया गया।
महेन्द्र सिंह राणा को अध्यक्ष एवं पूर्ति निरीक्षण चैलूसैंण भूपेन्द्र सिंह बिष्ट को सचिव खाद्य सर्तकता समिति के पद पर नामित किया गया। खाद्य सर्तकता समिति में विकासखण्ड के तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य, तीन ग्राम प्रधान, पांच राशन कार्ड धारक एवं तीन सामाजिक कार्यकर्ता शामिल है। खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि विकासखण्ड के अन्तर्गत एपीएल के 1296 कार्ड धारक यूनिट 4060 है, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बीपीएल के 2932 कार्ड यूनिट 9860, अन्त्योदय के 235 कार्ड यूनिट 598 वर्तमान समय में प्रचलित है। एपीएल कार्डधारको को 7 किलो 500 ग्राम चावल,11.00 प्रति किलो की दर से, बीपीएल कार्डधारको को 1 किलो 900 ग्राम गेहूूं, 3 किलो 100 ग्राम चावल, 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से गेहूं 2 रूपये प्रति किलो व चावल 3 रूपये प्रति किलो की दर से तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को 13 किलो 300 ग्राम गेहूं, 21 किलो 700 ग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम राशन गेहूं 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा चावल 3 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। एपीएल. कार्डधारको को छोड़कर बाकी सभी बीपीएल, अन्त्योदय कार्ड धारको को राशन फ्री में वितरण किया जा रहा है। विकासखण्ड में कुल 3963 कार्ड एवं 14518 यूनिट वर्तमान में प्रचलित है। प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि समिति कार्डधारको के हित में अच्छा कार्य करेगी। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतो में छूटे हुए पात्र बीपीएल. एवं अन्त्योदय परिवारों का सर्वे कर राशन कार्ड जारी करने हेतु सूची तीन दिन के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयदीप रावत, समिति के नामित सदस्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्रेन डीलर, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन खाद्य निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने किया।