महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने किया सरकार का पुतला दहन
रुद्रपुर। पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाश बढ़ोतरी और बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने भैंसागाड़ी पर स्कूटी लादकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने जल्द महंगाई और बेरोजगारी पर नियंत्रण नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा सहित कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई खासकर पेट्रोलियम पदार्थों में भारी बढ़ोतरी और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण के लिए कोई नीति नहीं बनाई है। वर्तमान में जहां पेट्रोलियम पदार्थों और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं 12 करोड़ युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इससे आम आदमी परेशान हो चुका है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार पर पूंजीपतियों पर मेहरबानी दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही महंगाई में कमी और रोजगार के अवसर नहीं बढ़ाए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सचिन मुजाल, मनोहर चराया, जुगल कक्कड़, कार्तिक ठुकराल, सन्नी मुंजाल, विजय कुमार, मनोज गाबा, कलीम, अमर खान, नितिन गुंबर, संजू गुंबर आदि मौजूद रहे।