महंगाई और किसान बिल के विरोध में फूंका केंद्र सरकार का पुतला
बागेश्वर। किसानों के आंदोलन के समर्थन और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार केंद्र पर प्रहार कर रहे हैं। इसी क्रम में दुग-नाकुरी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अन्नदाता की अनदेखी कतई सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी। ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह मेहरा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता और तानाशाह के रूप में काम कर रही है। किसान आंदोलन को भी इसी हठधर्मिता के भेंट चढ़ाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। अन्नदाता की न्यायोचित मांगों को लेकर गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि महंगाई से आज आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कोरोना काल में जो प्रवासी अपने गांव आए, आज महंगाई के कारण अपना मकान तक नहीं बना पा रहे हैं। सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है, लेकिन जतना अब सब समझ चुकी है। सभा के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, पूर्व प्रमुख हरीश धपोला, कुंदन धपोला, धन सिंह, मदन सिंह, उमेश कालाकोटी, प्रमोद उपाध्याय, हयात सिंह धपोला, नंदन सिंह कालाकोटी आदि मौजूद रहे।