महंगाई के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन-
रुद्रपुर। देश में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल और अन्य सामग्री के बढ़ते दामों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीएम निर्मला बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की।भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में रसोई गैस सिलेंडर लेकर तहसील पहुंचे किसानों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एसडीएम निर्मला बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में भाकियू के लोगों ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, सरकार ने एक भी वादा धरातल पर नहीं उतारा है। चाहे वह युवाओं को रोजगार देने की बात हो या महंगाई पर काबू पाने की और किसानों की आय दोगुना करने की। किसानों ने राष्ट्रपति से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, जयपाल सिंह, बलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदेव सिंह, सतपाल सिंह, बलजीत सिंह, निर्मल सिंह, मिथुन राणा, सुरेंद्र सिंह, बल्देव सिंह, दान सिंह, मनोज कुमार, वंश कुमार आदि थे।