महिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर स्थापित किए
अल्मोड़ा। कोरोना काल में मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करने पड़े। इसके लिए महिला अस्पताल में भी दो वेंटिलेटर स्थापित कर दिए हैं। हालांकि अभी महिला अस्पताल में वेंटिलेटर का संचालन शुरू नहीं हुआ है। अब तक महिला अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं होने से गंभीर मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था। वही गर्भवती महिलाओं को भी गंभीर स्थित में वेंटिलेटर नहीं होने पर कभी-कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब शासन की ओर से महिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर भेज दिए हैं। इससे अब गंभीर रोगियों को उचित और समय पर इलाज मिल सकेगा। महिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.दीपक ग्रब्याल ने बताया कि अस्पताल को दो वेंटिलेटर मिल गए हैं। हालांकि अभी ये वेंटिलेटर स्थापित नहीं किए गए हैं। बता दें कि महिला अस्पताल में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र और बागेश्वर जिले के भी गर्भवती महिलाएं प्रसव और अन्य इलाज को पहुंचती है।