महिला चिकित्सालय जिला अस्पताल के मुख्य भवन में होगा संचालित

Spread the love

सांसद प्रतिनिधि ने जताई आपत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जनपद मुख्यालय में संचालित हो रहा महिला चिकित्सालय अब जिला अस्पताल के मुख्य भवन में संचालित होगा। इससे पूर्व महिला अस्पताल जिला अस्पताल भवन से दूर अलग भवन में संचालित हो रहा था। महिला अस्पताल को स्थानांतरित किए जाने पर सासंद प्रतिनिधि ने आपत्ति जताई है। सांसद प्रतिनिधि का कहना है कि महिला अस्पताल का भवन महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया था। जो सुविधाएं जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन में नहीं हैं। वहीं जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक का कहना है कि यह बदलाव पीपीपी मोड के अनुबंध के अनुसार किया गया है।
जनपद मुख्यालय में संचालित हो रहे महिला अस्पताल का संचालन अब जिला अस्पताल परिसर में ही किया जाएगा। महिला अस्पताल को जिला अस्पताल के पीछे वाले भवन में संचालित किए जाने के आदेश सीएमएस की ओर से जारी कर दिए गए हैं। उक्त भवन में अभी तक आर्युवेद, होम्योपैथी, नेत्र व दंत रोग विभाग संचालित हो रहे थे। इन विभागों को अब महिला अस्पताल के भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। महिला अस्पताल को मुख्य भवन में स्थानांतरित किए जाने पर सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगराण ने कड़ी आपत्ति जताई है। जुगराण का कहना है कि जिस भवन में महिला अस्पताल को स्थानांतरित किया गया है, वहां महिलाओं के लिए आधारभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। जबकि जिस भवन में महिला अस्पताल पूर्व से संचालित हो रहा है, वह महिला रोगियों व उनके तीमारदारों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया था। उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल को स्थानांतरित न किए जाने के लिए गढ़वाल सांसद, जिलाधिकारी व सीएमओ से कहा गया है। वहीं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. आरएस राणा ने कहा कि यह बदलाव पीपीपी मोड के अनुबंध के आधार पर किया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य भवन में आक्सीजन सुविधा, बेहतर आकस्मिक सेवा व आईसीयू सुविधा है। इसलिए भी यह बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *