जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से आगामी 9 मार्च को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति कुलासारी ने बताया कि प्रदेश महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा वालिया के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में हर मंडल से कोरोना काल में समर्पित भाव से कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। जिलाध्यक्ष पौड़ी श्रीमती नीलम मैंदोलिया को कार्यक्रम की संयोजिका, उद्यमी प्रकल्प की प्रदेश संयोजिका श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज को कार्यक्रम की सह संयोजिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रानी नेगी, जिला उपाध्यक्ष मीनू डंगवाल, जिला मंत्री मंजू जखमोला, रेनू उनियाल, रजनी मौर्य, लक्ष्मी रावत, जिला महामंत्री जयन्ती कुंवर, इन्दु जुयाल, उषा थपलियाल, लक्ष्मी भदोला, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति कुलासारी, ममता ध्यानी, मंडल अध्यक्ष पूनम खंतवाल, शकुन्तला देवी, मीना बैजवाल, उर्वशी अग्रवाल, मीना डोबरियाल, सुनीता कोटनाला, जिला महामंत्री शशिबाला केष्टवाल आदि मौजूद थे।