महिला के गले से झपटी चेन, एक गिरफ्तार, एक फरार
देहरादून। स्कूटी सवार दो युवकों द्वारा सड़क पर चल रही महिला से टाइम पूछने के बहाने गले से चेन झपट ली। टाइम पूछने पर जब महिला ने अपने मोबाइल से टाइम देखकर युवकों को बताने की कोशिश की उसी दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और दोनों वहां से भागने लगे। लेकिन तभी महिला ने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने पीछा कर स्कूटी सवार पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया, जबकि स्कूटी चला रहा युवक स्कूटी छोड़कर वहां से फरार हो गया। बसंत बिहार पुलिस के अनुसार शनिवार को सीमा पुत्री राम तिरथ वर्मा निवासी- आरकेडिया टी-स्टेट के साथ सुबह करीब 9 बजे अपने दफ्तर के लिये पैदल-पैदल जा रही थी, जैसे ही बनियावाला जूनियर हाईस्कूल के पास पहुँची स्कूटी सवार दो युवकों अपनी बिना नम्बर की स्कूटी को रोककर महिला से पूछताछ करने लगे। मौका देखकर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पीङिता के गले की चैन लूट कर अपने साथी के साथ प्रेमनगर की तरफ भागने लगे। महिला द्वारा शोर किये जाने पर आस-पास के लोगों द्वारा व पास में मौजूद चीता-21 के पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूटी सवार दोनों युवकों को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे व्यक्ति को पब्लिक की सहायता से पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया। स्कूटी चला रहा युवक स्कूटी छोड़ जंगल के रास्ते मौके से फरार हो गया। पीङित शिकायतकर्ता व आस-पास पर मौजूद पब्लिक की सहायता से पकड़े गये अभियुक्त को स्कूटी सहित थाना बसन्त विहार पर लाकर अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम रवि पुत्र लखवन्त सिंह निवासी-तोते वाली गली छबीलबाग कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून व स्कूटी चालक चैन लेकर फरार व्यक्ति का नाम गिरी उर्फ सिकन्दर पुत्र गोपाल निवासी-दीपनगर निकट हरा पुल थाना नेहरु कॉलोनी बताया।