महिला मंगल दल ने निकाली तिरंगा रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकासखंड कल्जीखाल की ग्राम बुटली में आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने घर घर तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रत्येक व्यक्ति से अपने घरों में तिरंगा लहराने की अपील की ।
शनिवार को युवा मंगल दल व महिला मंगल दल की ओर से रैली निकाली गई। ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर वह पूरी तरह तैयार है। ध्वजा रोहण से पूर्व भी गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कार्यक्रम में विधायक व जिलाधिकारी के साथ ही सेना के सेवानिवृत्त कर्नल (वीरता पुरस्कार) सेना मेडल से सम्मानित कर्नल आनंद कुमार थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ग्राम, प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व डाकपाल धीरेंद्र सिंह रावत, बुटली गांव के प्रवासी समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम सयोजक चंद्रप्रकाश कुकरेती, पूर्व सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रेम प्रकाश गुसाई आदि मौजूद रहेंगे।