महिला मंगल ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : आर्य युवक मंगल दल कैन्यूर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा। इस अवसर पर अजय प्रकाश पुत्र बलवीर सिंह को इंजीनियर बनने पर, कोमल पुत्री पप्पू कुमार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल 2024 में थलीसैण ब्लॉक में सर्वोच्च अंक हासिल करने, रितिका पुत्री पप्पू कुमार को विद्या भारती द्वारा आयोजित खेलों में प्रांत खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान आनंद नेगी, अमर सिंह, विनीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात महिला मंगल दल द्वारा गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी, राजस्थानी, योग, जागर, पांडव नृत्य, कत्थक, स्वछता पर आधारित नाटक व देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्र्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। इस मौके पर आर्य युवक मंगल दल के पूर्व सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि यह आयोजन ग्राम सभा में लगभग 32 वर्षों के पश्चात किया गया है और यह कार्यक्रम छोटे बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सुनहरा मंच है। आर्य युवक मंगल दल के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें उचित मंच दिये जाने की आवश्यकता है। कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर बालर्म ंसह भंडारी, आशाराम पोखरियाल, संरक्षक गब्बर सिंह, मनवर सिंह, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह, संजय सिंह, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सफल संचालन पप्पू कुमार व अरविंद प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।