महिला ने लगाया मारपीट व गाली-गलौज का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिब्बूनगर निवासी एक महिला ने अपने देवर और उसके पुत्र सहित पांच अज्ञात लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
शिब्बूनगर निवासी सुमन रावत पत्नी रणवीर सिंह रावत ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहती है। उनके देवर ने अपने नाम दर्ज भूमि को बेच दिया है और उनके हिस्से की भूमि को बेचना चाहता है। वह कहता है कि तुम्हारा यहां पर कुछ नहीं है। सुमन रावत ने आरोप लगाया कि विगत 30 अक्टूबर को उनके देवर, उसके पुत्र व पांच अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। साथ ही गाली-गलौज किया। मारपीट के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटे आई है। उनके सिर पर छ: टांके आये है। महिला ने कोतवाली पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।