महिला पंचायत प्रतिनिधियों सीखे नेतृत्व कौशल के गुर
बागेश्वर। ग्रामीण उत्थान समिति के तत्वाधान में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को नेतृत्व कौशल के गुर सिखाए गए। दो दिवसीय कार्यशाला में उन्हें पंचायत की समस्याओं की पहचान और उनका निदान करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में 24 ग्राम पंचायतों की 110 महिला ग्राम प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों ने भागीदारी की। कार्यशाला का आयोजन द हंगर प्रोजक्ट नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें जिले की कुल 75 ग्राम पंचायतों में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को नेतृत्व विकास क्षमता कार्यशाला कराई जा रही है। इसके तहत हुई कार्यशाला में मौजूद महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सामाजिक व राजनीतिक रूप से महिलाओं का आंकलन करने का मौका मिला। साथ ही अपने नेतृत्व कौशल को निखारते हुए पंचायत के विकास के लिए विजन तय करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। कार्यशाला में उन्हें पंचायत की समस्याओं की पहचान करना, वंचितों को उनका हक दिलाना, समस्याओं को प्राथमिकता के अनुसार तय करना और उनके निदान के लिए किए जाने वाले प्रयास बताए गए। सभी प्रतिनिधियों को स्वयं बैठकों में प्रतिभाग करने और अपने कार्य को स्वयं करने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक बंसंती कपकोटी, तारा दानू,अनीता रावत, हिमानी एस सिंह, बरखा कोरंगा आदि मौजूद रहे।