कोटद्वार-पौड़ी

महिलाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होना होगा: एएसपी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की राजभाषा अधिकारी श्रीमती माधुरी रावत, पैरामेडिकल स्टॉफ श्रीमती मंजू डोबरियाल व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी ने सम्मानित किया।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होना चाहिए। समाज में बेटियों को हीन भावना से देखा जाता है जो कि गलत परम्परा है। आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे है। रोटरी अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं समाज की मार्गदर्शक ही नहीं अपितु प्ररेणा स्त्रोत भी होती है। रोटरी क्लब कोटद्वार हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करता रहता है। कार्यक्रम का संचालन संध्या नेगी व सीमा उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव गुरुबचन सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, ज्योति उपाध्याय, विजय माहेश्वरी, डीपी सिंह, अशोक अग्रवाल, केएस नेगी, वाईपी गिलारा, संजीव अग्रवाल, दिनेश रस्तोगी, ऊषा अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, अनिल कुमार भोला, विजय माहेश्वरी, धनेश अग्रवाल, ऋषि ऐरन, डॉ. एनपी पोखरियाल, नितिन, मनीष अग्रवाल, इनरव्हील अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, राजबाला अग्रवाल, शशि गुप्ता, रोटरी क्लब के प्रवक्ता गोपाल बंसल आदि मौजूद थे।


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखंड द्वारीखाल मुख्यालय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कोविड-19 में ग्राम स्तर पर अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत पूर्ण कर्तव्य निष्ठा समर्पण भाव से जनसेवा करते हुए उनको अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया। ब्लॉक प्रमुख ने 191 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रशस्ति पत्र, बैग, छाता व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही 61 आशाओं एवं फेसिलेटर को भी प्रशस्ति पत्र, बैंग, छाता, शॉल भेंटकर सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के साथ हर समय खड़े है। उन्होंने जनता से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की। इस मौके पर अर्जुन सिंह अध्यक्ष प्रधान संगठन द्वारीखाल, श्रीमती गीता चौधरी अध्यक्षा आंगनबाडी केन्द्र, श्रीमती अनीता कुकरेती ब्लॉक समन्वयक आशा, भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल्हाड़, श्रीमती रेखा देवरानी अध्यक्षा आशा कर्यकत्री पीएचसी डाडामंडी, श्रीमती हेमलता बिष्ट आंगनबाडी कार्यकत्री सतपुली, श्रीमती प्रीति अरोडा बाल विकास परियोजना अधिकारी, योगेन्द्र सिंह नेगी खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल, आंगनबाडी कार्यकत्री श्रीमती हेमलता बिष्ट, श्रीमती पवित्रा देवी आदि मौजूद थे।

वन मंत्री ने विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप दिये 21 हजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग और एनसीसी कैडेट्स की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी। वन मंत्री ने कहा कि बच्चे की कल के भविष्य है। इसलिए बच्चों को लगन के साथ मेहनत करनी चाहिए, तभी सफलता मिलती है।
महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी एवं समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजशास्त्र विभाग और एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय और झंडाचौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने संदेश दिया कि दहेज प्रथा एक अभिशाप है। साथ ही दहेज प्रथा निरोधक अधिनियम 1961 के विषय में जानकारी दी। वही महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए कहा कि हमारे युवा कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि मनु स्मृति में स्पष्ट उल्लेख है कि जहां स्त्रियों का सम्मान होता है वहां देवता रमण करते हैं, वैसे तो नारी को विश्वभर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है किंतु भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में देखें तो स्त्री का विशेष स्थान सदियों से रहा है। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से कंधें से कंधा मिलाकर चल ही नहीं रही हैं बल्कि धीरे-धीरे उनसे आगे निकल रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही महिलाओं को समाज में उनकी पहचान दिला सकती है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, रेनू कोटनाला, डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. महंत मौर्य, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. स्मिता बडौला, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. अरुणिमा मिश्रा, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. अनिल मान, डॉ. दया किशन जोशी, डॉ. रश्मि बहुखण्डी, अंकेश, डॉ. हीरा सिंह, छात्रा रुचि देवरानी, सचिन राणा, आशीष नेगी, नेहा बिष्ट, रचना, अंजलि, अंकिता, पूजा, निकिता बिष्ट, शुभम, रोहित, अंजलि नेगी, ओमान बिष्ट, सचिन सिंह, दिव्यांशु, साहिल, प्राची असवाल, रोहित, हर्षित बिष्ट, रक्षा रावत आदि मौजूद रहे।


अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर मोटाढाक कोटद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने समाज व महिला सशक्तिकरण को लेकर रैली निकाली। स्वयं सेवियों ने महिला का सम्मान करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। 
मुख्य अतिथि सुनीता पांथरी, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्य आराधना भट्ट ने कहा कि महिलाओं की समाज में अच्छी प्रतिष्ठा है और महिला समाज को आगे बढ़ाने में सक्रिय रहती है। मुख्य अतिथि सुनीता पांथरी ने कहा कि महिला समाज का दर्पण है उसका सम्मान करना सबका कर्तव्य है। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट, मधुबाला पांडे, संजीव चंद्र आदि उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निम्बूचौड़ स्थित वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कीर्तन मंडलियों व महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
निंबूचौड़ स्थित वैडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में मातृशक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर घर परिवारों को संभालते हुए देश एवं प्रदेश की भी सेवा कर रही है। इस मौके पर महापौर एवं पूर्व मंत्री ने समाज में उत्कृष्ट कार्य रही अनुराधा नैथानी, हिमानी भंडारी, सीता गुप्ता, सरोज रावत, सुषमा जखमोला, शालनी चौहान, प्रेरणा अधिकारी, सुमित्रा, शकुंतला रावत, रिमझिम अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पार्षद श्रीमती गीता नेगी ने किया।

बेटा-बेटी की शादी में शराब का बहिष्कार करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की राष्ट्रीय योजना इकाई के तत्वावधान में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि शराब/नशा मुक्ति उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड को आगे बढ़ाना है। लोगों को शराब/नशा के प्रति जागरूकता होना है तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी की शादी में शराब नहीं पिलानी है। समाज में विभिन्न प्रकार से किये जा रहे नशे को रोकने में सहयोग करना है, तभी हमारा परिवार कुशल व संस्कारवान बन सकेगा।
मुख्य अतिथि अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महाबीर सिंह बिष्ट ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल द्वारा अपने माता-पिता के नाम पर बनाये गये विद्यालय के गेट का लोकार्पण किया। इस मौके पर श्रीमती निधि रावत प्रधानाचार्य राबाइंकॉ लालपानी ने कहा कि नारी शक्ति आज कहां से कहां पहुंच गई है, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे है। हमें समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ डटकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे से मुक्त कराना अति आवश्यक है। नशे से सबसे अधिक नुकसान महिला को उठाना पड़ता है। प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने कहा कि विवाह समारोह एवं अन्य आयोजनों में शराब का पूर्ण रूप से विरोध करें। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन मनोज रावत ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, एसएमसी अध्यक्ष शशि मोहन काला, पीटीए अध्यक्ष संजय पंथवाल, अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार कमल, गजेन्द्र सिंह कोठिया, श्रीमती पूनम पांथरी, अरविन्द कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेन्द्र कुमार भंडारी, अनिल प्रसाद गौड़, सुनील रावत, सुरेश सिंह, दीवान सिंह रावत, मनोज रावत, आलोक गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद, राकेश भट्ट, श्रीमती यशोदा नैथानी, श्रीमती किरनवती, कीर्तिराम कोठारी, पंकज रावत, मेहरवान सिंह रावत, प्रमोद बिष्ट, इस्लामुद्दीन, राजू सिंह, रमजान अली, सुनील सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!