महिलाओं ने की शराब पर रोक लगाने की मांग
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के महरगांव में महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री और लोगों में बढ़ रही नशे की प्रवृति के खिलाफ अभियान चलाया। महिलाओं ने गांव के पंचायती भवन में बैठक कर क्षेत्र में नशे की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए एसडीएम को प्रस्ताव भेजा। तथा गांव में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। उप प्रधान रोशनी देवी के नेतृत्व में चलाए गए शराब विरोधी अभियान के तहत उन्होंने कहा की हिंदाव क्षेत्र में शराब का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि युवाओं के साथ-साथ बच्चे भी इसके आदी हो रहे है। बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से उनका भविष्य जहां चौपट हो रहा है, वहीं पुरुष दिन रात शराब के नशे में धुत होकर घर में महिलाओं व बच्चों से मारपीट करते है। जिस कारण घर परिवार और गांव का माहौल खराब हो रहा है। मौके पर बीना देवी, सोना देवी, वीरा देवी, ममता देवी, नीलम देवी, अनीता देवी आदि शामिल रहे।