महिलाओं ने स्वरोजगार का लिया प्रशिक्षण
चम्पावत। लोहाघाट एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से विकास खंड बाराकोट के चामी चौमेल में महिलाओं का मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। सोमवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार से जोड़ने के लिए काफी लाभदायक है। आरसेटी के प्रकाश चंद्र जोशी ने संस्थान की ओर से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। राजेश पंत ने प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन और रजिस्ट्रेशन में सहयोग किया। महिला समूह अध्यक्ष बबीता महर ने महिलाओं से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए इसे स्वरोजगार का माध्यम बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर अनीता देवी, कविता देवी, हीरा देवी, रीता देवी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, ममता देवी आदि मौजूद रहीं।