महिलाओं से अभद्रता के आरोपी युवक को सबक सिखाना मंहगा पड़ा वकील साहब को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में एक युवक द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने पर उसे सबक सिखाने के लिए थाने लाना एक वकील साहब को मंहगा पड़ गया। युवक के खिलाफ तो कोतवाली में महिलाओं से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा तो दर्ज किया गया, साथ ही उसे थाने में लाने वाले वकील साहब पर भी मारपीट व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वकील साहब अपने परिजनों के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक युवक को कोतवाली लाये। युवक ने परिजनों की तरफ से कोतवाली में बताया गया कि उनके बेटे को वकील साहब द्वारा घर से पकड़कर मारपीट करते हुए कोतवाली लाया गया है।
बीती सोमवार सांय को एक युवक स्कूटी में सवार होकर ग्रास्टनगंज से होकर जा रहा था। इसी दौरान युवक ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभ्रदता की। राहगीरों ने युवक की स्कूटी का नंबर नोट कर लिया। मंगलवार सुबह एक वकील साहब युवक को तलाशते हुए उसके घर पहुंच गये। जहां से वकील साहब युवक को अपने साथ लेकर महिलाओं के पास पहुंचे। महिलाओं ने वकील को बताया कि इसी युवक ने उनके साथ अभ्रदता की। जिस पर वकील युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे। वहीं युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वकील ने उनके बेटे की बुरी तरह से पिटाई की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एक वकील साहब की माता घर के बाहर बैठी थी, तभी एक अज्ञात युवक उनकी माता पर फब्तियां कसकर चला गया। उसकी उन्होंने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है। मंगलवार सुबह वकील साहब उस युवक को पकड़कर कोतवाली लाये। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में जांच की गई तो वीडियों से पता चला कि वकील साहब युवक को मारते हुए कोतवाली लाये। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मामले में युवक और वकील के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।