महिलाओं को दिया जा रहा जूस, जैम, जैली आदि बनाने का प्रशिक्षण
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के पम्दा गांव में आरसेटी की पहल पर महिलाओं का 6 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। जिसमें क्षेत्र की 35 महिलाएं जूस, जैम, जैली आदि बनाना सीख रही हैं। शुक्रवार को मुख्य अतिथि सरपंच जानकी देवी और आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं से पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। निदेशक टम्टा ने आरसेटी की ओर से चलाए जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आरसेटी फैकल्टी विजय लडवाल और राजेश पंत ने प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन और रजिस्ट्रेशन किया गया। मास्टर ट्रेनर पंकज तिवारी ने अचार, जूस, जैम, जैली, स्क्वेश बनाने की जानकारी दी। इस मौके पर पुष्पा जोशी, रेखा जोशी, दीपा देवी, हीरा देवी, निर्मला देवी, शोभा देवी, गीता देवी, शालिनी जोशी, ललिता जोशी रहीं।