महिलाओं को किया स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की पहल पर पम्दा गांव में आयोजित खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हो गया है। यहां पुष्पा जोशी, जानकी देवी, शालिनी जोशी उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थी चुनी गई। कुल 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। मंगलवार को छह दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि एसबीआई के वित्तीय सलाहकार महेंद्र सिंह तड़ागी, आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा ने किया। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक टम्टा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अपना उद्यम स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग से ऋण की सुविधा दी जाती है। जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए। मास्टर ट्रेनर पंकज तिवारी ने महिलाओं को अचार, जैम, जैली, मुरब्बा, चटनी, जूस, पेठा, स्क्वेश, टोमेटो कैचअप आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर दक्ष किया। आरसेटी के फैकल्टी विजय लडवाल, राकेश पंत ने विभिन्न जानकारियां दी। इस मौके पर हेमा देवी, ललिता देवी, जानकी देवी, दीपा, शोभा, गीता, शालिनी जोशी, गंगा जोशी, बबीता जोशी आदि रहीं।