महिलाओं ने खेती बचाने को श्रमदान कर की फैंसिंग
संवाददाता, अल्मोड़ा। महिला मंगल दल ने श्रमदान कर मनराल बाखल के स्यारी में फेंसिग (तारबाड) की। महिलाओं ने 5 घंटे श्रमदान कर 5 हेक्टेयर खेतों आजिविका के माध्यम में फैसिंग का काम किया। इससे पहले भी मनराल बाखल व कन्याल बाखल के लोगों ने खेतो में फैंसिंग का काम किया। प्रधान नागाड दिनेश मनराल ने बताया सदस्यों ने इतनी भीषण गर्मी में इस काम को किया जिससे लगता है कि लोग अपनी खेती के प्रति जागरूक हैं।। जबकि पहाड़ों में लोग खेती छोड़ रहे है और ये लोग अपनी कृषि की परंपरा को बनाए हुए हैं । खेतों को सुअर व बंदरों के नुकसान को बचाने में लगे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये पूरी खेती वर्षा पर निर्भर है । सरकार द्वारा यहां पर किसी प्रकार की सिंचाई योजना नहीं बनाई है। कई बार प्रस्ताव भेजने के बाद भी कोई अभी तक सिचाई के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने सीधे कंपनी योजना बनाकर सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे काश्तकार अपने खेतों में सही उपज पैदा कर सकें।