महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन
चम्पावत। लोहाघाट नगर में पानी को लेकर मचे हाहाकार को देखते हुए कचहरी वार्ड की महिलाओं ने शुक्रवार को जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान न हुआ तो वह जल संस्थान में तालाबंदी और आगामी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगीं। शुक्रवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने कचहरी वार्ड में हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं के समर्थन में कई लोग पहुंचे थे। इस मौके पर कविता खर्कवाल, मंजू पांडेय, सरोज जोशी, भावना पांडेय, ज्योति राय, निर्मला राय, धर्मानंद पांडेय, कमला नाथ, उर्मिला देवी आदि शामिल रहीं।