महिमा अग्रवाल को मिला लाडली बिटिया का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर नवरात्रि पर गणगौर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिमा अग्रवाल को लाडली बिटिया का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं द्वारा व्रत रखा गया। तत्पश्चात हिंदू पंचायती धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गणगौर महोत्सव संबधी प्रश्न पूछे गये। इस दौरान शालिनी मित्तल ने प्यारी बहू और महिमा अग्रवाल ने लाडली बिटिया का खिताब जीता। ज्योति मित्तल और पूर्ति अग्रवाल द्वारा हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई। साथ ही अन्य महिलाओं की प्रस्तुतियों को भी सराहना मिली। कार्यक्रम में अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, सपना, आरती, निशा, पूनम, सीमा, नीता व कनिका सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।