महिराज, दक्ष की जोड़ी ने जीती जिला लन टेनिस प्रतियोगिता

Spread the love

अल्मोड़ा। रानीखेत क्लब में आयोजित जिला स्तरीय लन टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई। ड़ महिराज मेहरा और दक्ष गोयल की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं, एसएसबी के कमांडेंट राजेश ठाकुर व सक्षम गोयल दूसरे स्थान पर रहे। एलआईसी कर्मी गौरव पांडेय और आरव पार्की की जोड़ी ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। एकल एवं युगल आधार पर आयोजित प्रतियोगिता में 18 से 65 वर्ष के कुल 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सप्लाई डिपो की ओसी ले़क कर्नल मेघा माथुर ने एकमात्र महिला खिलाड़ी के तारै पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मिलट्री हस्पिटल के ओसी ले़क कर्नल मधुल सिंघल ने पुरस्कार वितरण किया। संचालन उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित गोयल ने किया। खेल विशेषज्ञ चारु शर्मा सहित दीपक गर्ग, गोविंद सिंह बिष्ट, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स अफीसर लियाकत अली, कुमाऊं विवि के नागेंद्र शर्मा, अधिवक्ता अमित गोयल, वसीम नवाब आदि ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *