बिना अनुमति के कोरोना टेस्ट कर रही माही पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग ने किया बंद
-लैब की अन्य शाखाओं पर भी होगी कार्यवाही
-बुधवार को सीओ कोटद्वार और सीआईयू टीम ने की थी कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संबंधी रेपिड एंटीजिन टेस्ट के मनमाने पैसे वसूलने और टेस्ट के अनाधिकृत देवीरोड की माही पैथोलॉजी लैब की शिकायत पर बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी और सीआईयू कोटद्वार के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने कार्यवाही कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए माही पैथोलॉजी लैब को फिलहाल टेस्ट के लिए बंद कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि बुधवार को सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी और सीआईयू यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने कोविड 19 के सरकारी डॉक्टर डॉ. फिरोज आलम और पुलिस कर्मियों के साथ देवी रोड पर स्थित माही पैथोलॉजी लैब पर छापा मारा था। जिसमें कोरोना संबंधी रेपिड एंटीजिन टेस्ट के मनमाने दाम वसूलना पाया गया था। पुलिस ने 22 रैपिड एंटिजन किट और बिल बुक जब्त कर लैब के संचालक शिवपुर निवासी डॉक्टर महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को लैब संचालक कोरोना टेस्ट का अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया था। जिसके कारण ब्लाक की स्वास्थ्य टीम ने इसकी रिपोर्ट सीएमओ पौड़ी को भेज दी थी। बृहस्पतिवार को सीएमओ के निर्देश पर देवी रोड स्थित माही पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गई और उन्होंने लैब को फिलहाल टेस्ट के लिए बंद कर दिया। सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से कोरोना का टेस्ट करना गैर कानूनी है। लैब संचालक को कोरोना के रेपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट की इजाजत नहीं दी गई थी। अवैध रूप से कोरोना टेस्ट किए जाने की पुष्टि होने पर देवी रोड स्थित माही पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया है। लैब की अन्य शाखाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।