काशीपुर। बुधवार को मतिका के अस्थि विसर्जन को लेकर मायका और ससुराल पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों का कहना था कि वह मृतका की अस्थियां विसर्जित करेंगे। हंगामा बढ़ता तो मौके पर बेरिया पुलिस पहुंची, जिसके बाद दोनों ही पक्ष एकराय होकर अस्थियां सामूहिक विसर्जित करने के लिए ले गए। बीते रविवार को ग्राम शिवपुरी निवासी 38 वर्षीय कुलवंत कौर की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आकर हो गई थी। मायके वालों ने पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिय प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। बुधवार को मृतका का अस्थि विसर्जन होना था। ससुराल वालों ने मायके वालों को भी बुलाया था, लेकिन मायके वाले बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए, जिससे माहौल बिगड़ गया और दोनों ही पक्ष मृतका की अस्थियों को विसिर्जित करने के लिये एक दूसरे के सामने आ गये। बेरिया चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा ने बताया कि समझा बुझाकर मामला शांत कराया जिसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग मृतका की अस्थियों को सामूहिक रूप से विसर्जित करने पर राजी हुए।