मेलडुंगरी के किसानों को बांटे फलदार पौधे
पिथौरागढ़। विण ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में बागवानी विकास के लिए मेरा बगीचा के तहत लोगों को फलदार पौंधों का वितरण किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। सोमवार को विण ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी की अध्यक्षता में मेलडुंगरी के लोधियागैर में 500 माल्टा, संतरे, किवी, नींबू सहित फलदार पौंधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बागवानी विकास की काफी संभावनाएं है। इसको विकसित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में बोलते हुए कनिष्क प्रमुख रोहित कोहली ने कहा कि पेयजल की दिक्कत के चलते फसलों,शब्जियों का काफी कम उत्पादन होता है। जिसे दूर कर लोगों को बागवानी के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संतोष गोस्वामी,युकां अध्यक्ष ऋषेंद्र महर,रधुवीर सौन,मन्नू रावत सहित कई लोग शामिल रहे।