दो माह से खुला पड़ा सीवर लाइन का मेन होल, बना खतरा
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में नगर निगम के अंतर्गत सड़कों की हालत खस्ताहाल होने से लोगों में गहरी नाराजगी है। नगर निगम कार्यालय गेट से होकर गुजर रही नर्सरी रोड की सबसे बुरी स्थिति बनी हुई है। इस
मार्ग पर सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों पर बने हुए गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुए हैं। इसी मार्ग पर दो महीने से अधिक समय से सीवर लाइन का मेन होल खुला पड़ा हुआ है। जिससे वाहनों की
आवाजाही एवं पैदल चलने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
नर्सरी रोड पर नए रेलवे पुल के समीप सड़क पर बना हुआ सीवर लाइन के मेन होल का ढ़क्कन करीब दो माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे ठीक करने के बजाय नगर निगम व संबंधित विभाग द्वारा गड्ढे के
चारों ओर पत्थर रख दिए गए थे। लेकिन कुछ दिनों से यह गड्ढा खुला पड़ा हुआ है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व अन्य लोग गुजरते हैं, साथ ही भारी वाहनों की भी बड़ी संख्या में इस मार्ग से
आवाजाही है। बावजूद सीवर लाइन के इस मेन होल को बंद करने के लिए नगर निगम व सबंधित विभाग की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी का
कहना है कि सबंधित विभाग को इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है। कहा जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। (एंजेसी)