श्रीकोट से स्वीत तक मुख्य सुरंग हुई आर पार, मिठाई बांटकर मनाई खुशी
श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत श्रीकोट गंगानाली में चल रहे सुरंग निर्माण कार्य का श्रीकोट से स्वीत तक 2.014 किमी. लंबी मुख्य सुरंग को आर-पार कर दिया गया है। इस उपलब्धि पर कार्यदायी कंपनी और आरवीएनएल के अधिकारी-कर्मचारियों व मजदूरों ने मिठाई बांटते हुए खुशी जाहिर की।
रानीहाट से धारी देवी (डुंगरीपंथ) तक 9.2 किमी. लंबी मुख्य सुरंग निर्माण का कार्य किया जाना है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत श्रीनगर, श्रीकोट, डुंगरीपंथ तक सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को कार्यदायी संस्था मैमर्स सोंग द ऋत्विक ने पैकेज-06 में एडिट-5(श्रीकोट) और एडिट-6(स्वीत)के बीच 2.014 किमी. लंबी मुख्य सुरंग 11 का ब्रेक थ्रू (आर-पार) करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले निर्माणदायी कंपनी ने अक्तूबर में श्रीकोट से स्वीत तक एस्केप टनल की ब्रेकथ्रो सफलता पूर्वक निष्पादित किया था। इस दौरान परियोजना से जुड़े कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस पर खुशी जताई और एक दूसरे को बधाइयां दी। कंपनी के परियोजना प्रबंधक वीरेश चाल्मी ने बताया कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय, रेल विकास निगम और विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशों के हिसाब से परियोजना की सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने ब्रेक थ्रू होने पर सभी कर्मचारियों और मजदूरों को शुभकामनायें प्रेषित की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, आरवीएनएल के एजीएम पमीर अरोड़ा, परियोजना निदेशक आरवीएनएल पीयूष पंत, मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, उद्योग व्यापार सभा जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)