दौड़ में मंयक, आरोही, आदित्य और आकृति रहे अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : होली एंजिल स्कूल देवली की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। सोमवार को जगत विहार खेल मैदान रानीहाट में आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के योग विभाग के डा. चिंताहरण बेताल और सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर डा. चिंताहरण बेताल ने कहा कि खेल से ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गौड़ ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी आगे रहना चाहिए। इस मौके पर 50 मीटर दौड़ में मंयक ने प्रथम, शिवम नौटियाल ने द्वितीय, शिवांश नेगी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिक वर्ग में आरोही राणा प्रथम, अक्षिता द्वितीय और वंशिका नेगी तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में आदित्य चौहान प्रथम, अमन रावत द्वितीय और अनंत आर्य ने तृतीय रहे। बालिका वर्ग में आकृति प्रथम, मानवी द्वितीय और सुहानी गिरी तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय जोशी, कुलदीप कुमार सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)